Mumbai में आदिपुरुष फिल्म पर भड़के बागेश्वर धाम सरकार, कहा- दो कौड़ी की सोच

गुड मॉर्निंग डिजिटल। मुम्बई। इन दिनों बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर संत धीरेन्द्र शास्त्री देश भर में प्रसिद्ध हैं। जो समसामयिक विषयों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। इसी बीच उन्होंने मुम्बई में फिल्म आदिपुरूष पर जमकर निशाना साधा। दरअसल बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर संत धीरेन्द्र ने आदिपुरुष फिल्म पर सवाल पूछे जाने पर प्रेस को संबोधित करते
 | 
Mumbai में आदिपुरुष फिल्म पर भड़के बागेश्वर धाम सरकार, कहा- दो कौड़ी की सोच

गुड मॉर्निंग डिजिटल।
मुम्बई। इन दिनों बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर संत धीरेन्द्र शास्त्री देश भर में प्रसिद्ध हैं। जो समसामयिक विषयों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। इसी बीच उन्होंने मुम्बई में फिल्म आदिपुरूष पर जमकर निशाना साधा।

Mumbai में आदिपुरुष फिल्म पर भड़के बागेश्वर धाम सरकार, कहा- दो कौड़ी की सोच

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर संत धीरेन्द्र

दरअसल बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर संत धीरेन्द्र ने आदिपुरुष फिल्म पर सवाल पूछे जाने पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे सनातन धर्म पर प्रहार हैं आदिपुरुष फिल्म में जो हनुमानजी जी, प्रभु श्री राम और रावण को जिस तरह से तरह दिखाया गया वह बिलकुल गलत है, इस तरह की निर्माण शैली से परहेज करना चाहिए। कोई दो कोड़ी का रहा होगा जिसका ये दिमाग चला होगा। आये दिन किसी न किसी रूप में सनातन धर्म पर प्रहार किया जाता रहा है इसलिए वर्तमान समय में सभी सनातनियों को जागने की जरुरत है।

Mumbai में आदिपुरुष फिल्म पर भड़के बागेश्वर धाम सरकार, कहा- दो कौड़ी की सोच

बता दे कि इंडियन कॉर्पोरेशन भिवंडी, मुम्बई के तत्वाधान में दो दिवसीय दरबार का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दिवसीय दरबार के दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित श्रदालुओं की अर्जियां स्वीकार हुई।

विदित हो कि बहुत ही कम समय में देश विदेश में ख्याति प्राप्त बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर संत धीरेन्द्र कृष्णजी महाराज अपने धार्मिक आयोजनों में हमेशा मानव सेवा की बात करते हैं। दरबार के अलावा महाराज भागवत कथा और राम कथा भी करते हैं कथा के माध्यम से लोगों को राम के नाम से जोड़ना उनका मकसद रहता हैं और साथ ही मानव सेवा, गोसेवा साधू सेवा, और राष्ट्र रक्षा की बात हमेशा करते रहते हैं।