Clash between wrestlers and police: पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, विनेश फोगाट बोलीं- क्या इसी दिन के लिए लाए थे मैडल

पहलवानों ने पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज व मारपीट करने का लगाया आरोप

 | 
dilli

दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने के बीच बुधवार को पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने शराब के नशे में डंडे से पिटाई की है। पुलिस की पिटाई से एक पहलवान का सिर फट गया है। उसे हॉस्पिटल भेजा गया है।

दरअसल पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली में हुई बारिश के चलते धरना स्थल में रखे गए उनके गद्दे भी गए थे इसलिए उन्होंने फोल्डिंग पलंग में मंगवाया था, पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी और इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने पहलवानों को अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। पहलवान साक्षी मलिक ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की।

delhi

रोते हुए विनेश बोली- क्या इसी दिन के लिए जीत कर लाए थे मेडल वहीं, विनेश फोगाट ने रोते हुए मीडिया को बताया कि शराब पीकर पुलिसकर्मी ने उन्हें गाली दी और उनके भाई का सिर फोड़ दिया। विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा, “पुलिसवाले ने गाली-गलौच की. हमने फोल्डिंग मंगाई थी। इसपर पुलिसवाले ने आपत्ति जाहिर की. एक पुलिस वाले ने शराब पी रखी थी. उसने हमारे साथ मारपीट की. क्या हम ये दिन देखने के लिए देश के लिए मेडल लाए थे?  

इस बीच  बजरंग पूनिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी में अमित शाह से जंतर-मंतर पर आंदोलनकारी खिलाड़ियों की मांगों का तत्काल समाधान करने की मांग की है।  

jantar

घटना के बाद से जंतर मंतर पर पुलिस की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार दो पुलिसकर्मियों को पहलवानों ने बैठा कर रखा है। धरना दे रहे दो से तीन लोगों को चोट लगी है। घटना में विनेश फोगाट के भाई भी घायल हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने मारपीट की खबर से इनकार किया है। वहीं पुलिस ने जंतर मंतर को पूरी तरह से सील कर दिया है। किसी को भी धरना स्थल में प्रवेश करने और पहलवानों से मिलने की अनुमति नहीं दी है।