Checking Of Passengers: स्टेशन में रेलयात्रियों की ताबड़तोड़ हुई चेकिंग, 150 बिना टिकट पकड़ाए

सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक स्टेशन पर मौजूद रहे सीनियर डीसीएम सहित आला अफसर

 | 
railways

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सुबह 6:00 से 2:00 बजे तक लगातार 8 घंटे तक किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 30 गाड़ियों के यात्रियों की जांच की गई।

बिना टिकट यात्रा करने वाले 150 यात्री इस दौरान पकड़े गए, जिनसे 96,530 रुपए किराया जुर्माना वसूला गया। इसी तरह अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 73 यात्री पाए गए, जिनसे 37,920 रुपर और बिना बुक किया गया समान लेकर यात्रा करने वाले

6 यात्रियों से 1000 रुपए वसूले गए। मौके पर मौजूद सीनियर डीसीएम-2 सौरभ कटारिया की टीम ने यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाइश भी दी। सीनियर डीसीएम रश्मि बघेल ने बताया कि भोपाल स्टेशन पर चलाए गए किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट और बिना बुक किए सामान लेकर यात्रा करने वाले 229 मामलों से कुल 1,35,350 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। एसीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह और सहायक सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) दिग्विजय सिंह की संयुक्त निगरानी में 25. टिकट चेकिंग और आरपीएफ स्टाफ के साथ स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के बाहर न जा सके।

वेटिंग वाला ई-टिकट लेकर यात्रा न करें
सीनियर डीसीएम रश्मि बघेल ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। वेटिंग वाले ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए नहीं है। स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर एंट्री के लिए यात्रा टिकट प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पहले अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।