Women's Premier League : RCB को मिली लगातार दूसरी शिकस्त, मुंबई ने 5 ओवर पहले ही खत्म किया मैच

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challenges Bangalore) को बुरी तरह से रौंद दिया. मुंबई की टीम ने 5.4 ओवर बाकी रहते ही यह मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम कर लिया. जीत की हीरो ओपनिंग बैटर हेली मैथ्यूज रही. उन्होंने तूफानी पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया और बैंगलोर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
पहले बैटिंग करते हुए स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 19वें ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मुंबई की टीम ने यस्तिका भाटिया के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया. हेली मैथ्यूज ने 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 38 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए. नेट साइवर ब्रंट ने 29 गेंदों पर नाबाद 55 रन ठोक दिए. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया.
यह मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की टीम ने टूर्नामेंट में अपने लगातार दोनो मैच जीत लिए हैं. वो प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर हैं. स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह लगातार दूसरी हार है. वो प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर हैं. गुजरात जायंट्स ने भी दो मैच ही हारे हैं लेकिन आरसीबी नेट रन रेट के आधार पर उनसे एक स्थान ऊपर हैं.
यह मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की टीम ने प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर हैं. स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह लगातार दूसरी हार है. वो प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर हैं. गुजरात जायंट्स ने भी दो मैच ही हारे हैं लेकिन आरसीबी नेट रन रेट के आधार पर उनसे एक स्थान ऊपर हैं.
हेली मैथ्यूज ने गेंदबाजी के दौरान भी तीन विकेट निकाले थे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. आरसीबी की तरफ से रीचा घोष ने सर्वाधिक 28 रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना के बैट से 17 गेंदों पर 23 रन, श्रेयंका पाटिल ने 15 गेंदों पर 23 रन, कनिका अहूजा ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए. कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते उनकी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी.