UPI India: दुनिया भर के देशों में पहुंच रही भारत की यूपीआई सेवाएं, अंतरराष्ट्रीय नंबर से भी एनआरआई कर सकेंगे पेमेंट
आइसीआइसीआई बैंक ने एनआरआई कस्टमर के लिए शुरू की सुविधा
भारत अपनी यूपीआई सेवाओं को इस समय है। कई देशों के साथ इस संबंध में समझौता हो भी चुका है। इसके अलावा कई और देश यूपीआई सर्विस को अपने यहां शुरू करने के लिए तैयार बैठे हैं। पूरी दुनिया में ले जाने के लिए प्रयास कर रहा। इसी क्रम में विदेशों में जा बसे भारतीयों को आसानी से यह सेवा उपलब्ध करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने कदम आगे बढ़ाए हैं। आईसीआईसीआई बैंक के एनआरआई कस्टमर अब अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल भारत में यूपीआई पेमेंट के लिए कर सकेंगे।
आसानी से भर सकेंगे यूटिलिटी बिल
आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवा को बताया कि एनआर आई कस्टमर अब आसानी से बिजली और पानी जैसे यूटिलिटी बिल भर सकेंगे। साथ ही मर्चेंट एवं ईकॉमर्स ट्रांजेक्शन भी किए जा सकेंगे। इसके लिए वह आईसी आईसीआई बैंक के एनआरई और एनआरओ अकाउंट में रजिस्टर इंटरनेशनल बैंक नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे। बैंक ने यह सर्विस अपने मोबाइल बैंकिंग एप आईमोबाइल पे के जरिए शुरू की है। अभी तक एनआरआई को भारतीय मोबाइल नंबर यूपीआई पेमेंट्स के लिए रजिस्टर कराना होता था।
एनपीसीआई की मदद से चलेगी यह सर्विस
बैंक के डिजिटल चैनल और पार्टनरशिप हेड सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि हम एनपीसीआई के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित है। अब इन 10 देशों में रह रहे भारतीयों को अपने अकाउंट में भारतीय मोबाइल जबर रजिस्टर करने की आवश्यकता नहीं होगी।
10 देशों में शुरू की गई यह सेवा
बैंक ने बताया कि इस सेवा को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा निधर्धारित इंटरनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाया गया है। बैंक यह सेवा 10 देशों में प्रदान करेगा। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग, ओमान, करार और सऊदी अरब शामिल हैं। अब बबैंक के एनआरआई कस्टमर किसे जी आरतीय क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई आइडी, मोबाइल नंबर यह बैंक अकाउंट में ऐसा भेज सकेंगे।