Rules For Silver Loan: गोल्ड लोन की तरह सिल्वर लोन के लिए बनेंगे नियम, बैंकों ने RBI से की डिमांड

पिछले एक साल में चांदी के आभूषणों और उनके निर्यात में आई 16% की बढ़ोतरी

 | 
silver

गोल्ड लोन की तरह सिल्वर लोन के लिए भी देश में जल्द ही नियम बनने के आसार हैं। दरअसल बैंकों ने आरबीआई से इस तरह की डिमांड की है। पिछले एक साल में चांदी के आभूषणों और उनके निर्यात में आई 16% की बढ़ोतरी के बाद बैंक मौजूदा गोल्ड मेटल लोन की तर्ज पर सिल्वर मेटल लोन के लिए आरबीआई से पॉलिसी फ्रेमवर्क तैयार करने की मांग कर रहे हैं। 

चांदी के निर्यात में बढ़ोतरी से ज्वैलरी मैनुफैक्चरर्स बैंकों से चांदी की खरीद-ज्वैलरी निर्माण के लिए लोन मांग रहे हैं। इधर, बैंकों का कहना है कि इस सेक्टर से लोन की भारी मांग है। मौजूदा नियमों के तहत नॉमिनेटेड बैंक सोना आयात करने के लिए है बैंक ज्वेलरी एक्पोटर्स ज्वैतरी मैनुफैक्चरर्स को गोल्ड लोन दे सकते हैं। यह लोन उधार लिए गए सोने के मूल्य के बराबर रुपए में चुकाना पड़ता है। साथ ही बैंक उधारकर्ता को एक किलो या उससे अधिक के फिजिकल गोल्ड में जीएमएल का एक हिस्सा चुकाने का विकल्प दे सकते हैं।

इसलिए बढ़ी मांग
बैंक अधिकारियों का कहना है कि चांदी के बढ़ते एक्सपोर्ट के बीच ज्वैलरी निर्माता बैंकों से चांदी की खरीद, ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरिंग के लिए लोन बढ़ाने को कह रहे हैं, क्योंकि इस सेगमेंट में लगभग 14- 15% की वार्षिक वृद्धि है। अगर हमारे पास गोल्ड लोन के समान स्ट्रक्चर होगा तो बेहतर रहेगा। आरबीआई के दिशानिर्देशों से यह सुनिश्चित होगा कि नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हो रहा है।