Sidhi News: सीधी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में हुआ 'वंदे मातरम्' समूह गायन

समीक्षा बैठक एवं युवा संगम मेले का किया गया आयोजन

 | 
Sidhi

सीधी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समूह गान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रीती पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसी क्रम में युवा संगम रोजगार मेले का भी सफल आयोजन किया गया।

Sidhi

अतिथियों का किया गया स्वागत 
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. प्रभाकर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। रोजगार मेले की विस्तृत रूपरेखा ए. के. सिंह, जिला रोजगार अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई।


मुख्य अतिथि विधायक रीती पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के महत्व को समझना चाहिए, जिसमें भारत की संस्कृति, गौरव और उद्भव की प्रेरक कथा समाहित है। 


उन्होंने युवाओं को रोजगार हेतु पंजीयन करने और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देव कुमार सिंह ने मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप तथा स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर विशेष जोर दिया।


इन्क्यूबेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन 

Sidhi

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया गया। इसके साथ ही अखिल भारतीय सहकारिता दिवस के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विधायक द्वारा महाविद्यालय की समीक्षा बैठक भी ली गई, जिसमें प्राचार्य ने संस्थान की कार्य योजना एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

Sidhi

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अरविंद कुमार त्रिपाठी, जिला ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर, द्वारा किया गया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दर्ज की तथा कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।