Sidhi News: सीधी के पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध सेमिनार का हुआ शुभारंभ

पादप विज्ञान में उभरते शोध एवं नवीन प्रगतियों पर हुआ मंथन

 | 
Sidhi

सीधी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीधी में 7 एवं 8 जनवरी को मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में वनस्पति विज्ञान विभाग के संयोजकत्व में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध सेमिनार का भव्य शुभारंभ हुआ। सेमिनार का विषय 'इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड रिसेंट एडवांसेज इन रिसर्च इन प्लांट साइंसेजÓ निर्धारित किया गया है।


उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रभाकर सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए प्राध्यापकों, शोधार्थियों तथा महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आई.पी. प्रजापति द्वारा कराया गया। वहीं, सेमिनार की विस्तृत रूपरेखा एवं मुख्य वक्ताओं का परिचय डॉ. राकेश सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया।


उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अमित दुबे, फील्ड डायरेक्टर एवं सीसीएफ, संजय दुबरी अभ्यारण्य ने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि ऐसे शोध मंच नवाचार एवं नवीन ज्ञान की खोज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. डी.के. कापगेट (नागपुर विश्वविद्यालय, बांद्रा), डॉ. ए.आर. सिंह, डॉ. पी.के. सिंह एवं डॉ. ए.पी. सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र एवं डॉ. आकांक्षा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।