Sidhi News: सीधी में छात्रों का गुस्सा फूटा, प्रशासन मौन, पुलिस ने किया क्रूर दमन
एनएसयूआई ने कहा- परीक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई, छात्रावासों में रहना मुश्किल

सीधी। शहर में सोमवार को विद्यार्थियों का सब्र आखिर टूट गया। कॉलेजों की बदहाल व्यवस्था, शिक्षकों की अनुपस्थिति, परीक्षाओं की अव्यवस्था और छात्रावासों की नारकीय स्थिति से त्रस्त विद्यार्थियों ने सड़कों पर उतरकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
सुबह से ही कॉलेज परिसरों में माहौल गर्म था। छात्र-छात्राएँ हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाज़ी करते हुए निकले - शिक्षा हमारी है, अधिकार हमारा है, छात्रों की आवाज़ दबेगी नहीं, तानाशाही नहीं चलेगी। जुलूस में शामिल छात्रों ने कहा कि वे वर्षों से लगातार अपनी समस्याएँ उठाते रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
अधिकांश शिक्षक महीनों से अनुपस्थित
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि कॉलेजों में कक्षाएँ नियमित रूप से नहीं चल रहीं। अधिकांश शिक्षक महीनों से अनुपस्थित हैं। विज्ञान और तकनीकी विषयों की पढ़ाई के लिए बनी प्रयोगशालाएँ ताले में बंद हैं।
लाइब्रेरी छात्रों के लिए उपयोगी नहीं रही। छात्रावासों की हालत इतनी खराब है कि वहाँ रहना मुश्किल हो गया है। ऊपर से परीक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका है।
जुलूस जैसे ही जीडीसी कॉलेज के पास पहुँचा, पुलिस बल ने वहाँ कड़ी बैरिकेडिंग कर दी। छात्रों ने सड़क पर ही बैठकर नारेबाज़ी शुरू कर दी। मौके पर बड़ी संख्या में छात्राओं की भी मौजूदगी थी। स्थिति को संभालने के बजाय पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया।
यह लोकतंत्र पर हमला है
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह चौहान ने गिरफ्तारी से पहले कहा कि यह लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है। कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है, छात्र विवश होकर सड़क पर उतरे हैं। आज हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तानाशाही दिखाकर हमें गिरफ्तार कर लिया।
इन्होंने दी गिरफ्तारी
गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख नाम शामिल हैं- कमलेन्द्र सिंह (डब्बू), विजय सिंह बघेल, जीत सिंह चौहान, जय प्रकाश तिवारी (जे.पी.), अमित सिंह सेंगर, लकी त्रिपाठी, अभिषेक बघेल, आजाद सिंह, अंकित सोमवंशी, जय पटेल, हरिओम पाण्डेय, अंकुर द्विवेदी, अमन पटेल, आकाश पटेल, खालिद खान, शाहिद मोहम्मद, आयुष बघेल, विनय बघेल, राम प्रसाद साकेत, अभिमन्यु साकेत, सुदर्शन साकेत, प्रभात मौर्य, गौरव सिंह, निहाल बघेल, नितिन चंदेल, आशुतोष चौहान, मयंक तिवारी, अभय त्रिपाठी, हर्षित सिंह, विक्रम साकेत, सरदार बंसल, प्रशांत पाण्डेय, ओम बघेल, अतुल तिवारी आदि। छात्राओं में मुस्कान सिंह चौहान, गुनगुन सिंह, आयुषी चतुर्वेदी, श्रद्धा तिवारी, अंजलि सिंह, सुनीता मौर्या, प्रीती सिंह सहित बड़ी संख्या में युवतियाँ भी शामिल रहीं।