Sidhi News: सीधी में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी
नवम्बर माह में अब तक कुल 7 प्रकरण दर्ज,18 वाहन जब्त
सीधी। टिकरी क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी सीधी कपिलमुनि शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक देवेंद्र महोबे एवं थाना प्रभारी मड़वास भूपेश वैध के संयुक्त दल द्वारा 5 नवम्बर 2025 को ग्राम टिकरी, तहसील मड़वास का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम टिकरी में लगभग 90 घन मीटर रेत का अवैध भंडारण पाया गया। दल द्वारा नियमानुसार रेत को जब्त कर अवैध भंडारण का प्रकरण दर्ज किया गया तथा आगामी आदेश तक खुर्द-बुर्द न करने की शर्त पर ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में दिया गया है।
इस संबंध में मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही प्रचलन में है। जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग का संयुक्त दल सतत निगरानी एवं जांच कार्यवाही कर रहा है।
इस माह 7 प्रकरण दर्ज
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में 12 तथा नवंबर माह में अब तक 7 प्रकरण दर्ज कर कुल 18 वाहन जब्त किए गए हैं। दर्ज प्रकरणों में अनाधिकृत उत्खनन/परिवहन/भंडारणकर्ताओं के विरुद्ध रूपए 11,76,620 (ग्यारह लाख छिहत्तर हजार छह सौ बीस) की राशि दंड स्वरूप प्रस्तावित की गई है।
सख्त कार्यवाही जारी
इनमें से 14 प्रकरणों में कलेक्टर सोमवंशी द्वारा रूपए 6,97,776 (छह लाख सत्तानवे हजार सात सौ छिहत्तर) की शास्ति अधिरोपित कर शासकीय कोष में जमा कराई गई है। जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त और सतत कार्यवाही जारी है।