Sidhi News: भाई का पाप छिपाने बहनें किशोरी का करा रहीं थी गर्भपात, पुलिस ने मौके पर दी दबिश

सीधी सांसद के नर्सिंग होम की नर्स के घर में चल रहा था एबॉर्शन, सभी गिरफ्तार 

 | 
Nursing Home

सीधी। भाई के पाप छिपाने बहने मामले को रफा दफा करने सामने आ गईं। जानकारी के अनुसार साथ में पढ़ने वाली ११वीं की छात्रा के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। काफी दिनो ंबाद पता चला कि किशोरी गर्भवती हो गई तो उसके पेट में पल रहे छ: माह के गर्भ को गिराने का आरोपी की बहनों के द्वारा प्रयास किया जा रहा था। 


आरोपी की दो बहनें किशोरी का अपहरण कर उसे सीधी शहर के मिश्रा निजी नर्सिंग होम की एक नर्स के घर में ले जाकर गर्भपात करा रही थी। पीड़िता के पिता की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर नर्स के घर पहुंचकर पीड़िता को मुक्त कराते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि मिश्रा नर्सिंग होम सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा का है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सहित उसकी बहनों व नर्स को गिरफ्तार किया है। तथ्ज्ञा विरूद्ध दुष्कर्म, अपहरण, गर्भपात कराने सहित पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

 


 घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय शहर की रहने वाली पीड़िता शहर के ही एक शासकीय स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा है। बीते जनवरी माह में जान पहचान वाले युवक ने स्कूल के सामने से सुबह उसे अपने गांव लेकर गया, जहां सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए शाम को स्कूल के पास लाकर छोड़ दिया। पीड़िता द्वारा लोक लाज के डर से घर में घटना की जानकारी नहीं दी गई। अगले माह से पीड़िता को माहवारी आना बंद हुआ तो उसे शंका हुई। प्रेगेनेंसी किट से जांच की तो पता चला कि वह गर्भवती है। करीब 7 जुलाई को पीड़िता द्वारा आरोपी को इसकी जानकारी दी गई तो उसने गाली गलौंज करते हुए कहा, मुझसे मतलब नहीं है।

 


जब आरोपी की बहनों ने को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने पीड़िता से बात कर उसकी दवा कराने की बात कही तथा १६ जुलाई को पीड़िता को लेकर मिश्रा नर्सिंग होम पहुंची । जिसकी बाद वहां की एक नर्स शकुंतला जायसवाल को राजी कर उसके घर में गर्भ पाल की प्रक्रिया शुरू की। इधर, पीड़िता ने आरोपी की बहन के मोबाइल से पिता को सूचना दी की गाय ने मार दिया है, मैं चल नहीं पा रही हूं, इसलिए घर पर नहीं आ पाऊंगी। इसके बाद आरोपी की बहन ने मोबाइल को फ्लाइट मोड में डाल दिया।


मोबाइल लोकेशन से पहुंची कोतवाली पुलिस
इधर बेटी द्वारा दूसरे के मोबाइल फोन से इस तरह की सूचना मिलने पर पीड़िता के पिता को शंका हुई तो उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। टीआई कोतवाली अभिषेक उपाध्याय द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कराया तथा मौके पिता को लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर सब दंग रह गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता का अस्पताल में भर्ती कराया।