Sidhi News: सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने एसआईआर का किया औचक निरीक्षण

डिजिटाइजेशन प्रगति पर जताई नाराजगी, मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी लाने दिए निर्देश

 | 
Sidhi

सीधी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा कुसमी अनुभाग के मतदान केंद्र गोतरा एवं भदौरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत हो रहे डिजिटाइजेशन कार्य में अत्यंत धीमी प्रगति पाई गई, जिस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।


गोतरा मतदान केंद्र में कुल 860 मतदाताओं में से केवल 5 मतदाताओं के ईएफ का डिजिटाइजेशन पाया गया, जबकि भदौरा मतदान केंद्र में 1353 मतदाताओं में से मात्र 30 ईएफ फॉर्म डिजिटाइज्ड मिले। यह प्रगति निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत पाई गई।


कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना अनिवार्य है। उन्होंने एसडीएम कुसमी विकास आनंद को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से संबंधित बीएलओ, पटवारी एवं रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किए जाएँ। 


इसके साथ ही सभी अधिकारियों, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को कड़े निर्देश दिए गए किकृ वे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन, गणना पत्रक एवं ईएफ फॉर्म अपलोडिंग सहित सभी कार्यों में प्रतिदिन प्रगति सुनिश्चित करें और सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूर्ण करें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि आगामी निरीक्षण में प्रगति संतोषजनक न मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।