Sidhi News: सीधी कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिखाई सख्ती- उदासीनता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं

शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें: स्वरोचिष सोमवंशी 

 | 
Sidhi

सीधी। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों के निराकरण में किसी भी स्तर पर कोई उदासीनता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जावेगी। संबंधित एल1 एवं एल2 अधिकारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि अगले दो दिनों में सीएम हेल्पलाइन की पुन: समीक्षा की जाएगी जिसमें प्रत्येक विभाग के खराब प्रगति वाले दो एल 1 अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।


समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को प्राथमिकता पर कार्यवाही करते हुए प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रकरणों की नस्ती कार्यवाही कर एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे। आगामी एक सप्ताह अभियान चलाकर टीएल प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। 


कलेक्टर ने सीएम हाउस तथा सीएम मॉनिट से प्राप्त पत्रों पर समय-सीमा में कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय-सीमा के अंदर समस्त प्रकरणों को निराकृत कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि समय-सीमा बाह्य प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर ने सभी निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भू-अर्जन के प्रकरणों में प्राथमिकता से कार्यवाही करें। 


कलेक्टर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग ऐसे सभी प्रकरणों की समीक्षा कर अगले दो दिवस में जानकारी उपलब्ध कराएंगे। संबंधित उपखण्ड अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी प्रकरणों में समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण करेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों को ई-ऑफिस के तहत की कार्य करने के निर्देश दिए हैं।


ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल प्रिया पाठक, मझौली आरपी त्रिपाठी, चुरहट शैलेष द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।