Sidhi News: सीधी की पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बालिका वर्ग की यू-19, यू -17 एवं यू-14 में प्रथम एवं बालक वर्ग में यू-14 एवं यू- 17 में उपविजेता का स्थान प्राप्ता हुआ

 | 
Sidhi

सीधी। प्राचार्य डॉ डीके त्रिपाठी ने बताया कि विगत दिनों में जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट सीधी से क्षेत्रीय स्तर की वॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम शाजापुर रवाना हुई थी। 17 से 19 जुलाई 2025 तक सम्पन्न वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बालिका वर्ग के यू-19, यू -17 एवं यू-14 में प्रथम स्थान एवं बालक वर्ग में यू-14 एवं यू- 17 में उपविजेता  होने का गौरव प्राप्त किया।


5 छात्राओं एवं 3 छात्रों ने लिया भाग 
उक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्य के लगभग 280 खिलाड़ीयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय से 5 छात्राओं एवं 3 छात्रों ने भाग लिया। आशिन भगत, संध्या रावत, कनक कुसुम, वीना सिंह, नंदिता सिंह, अंश मरकाम, धीरेन्द्र सिंह एवं सौरभ सिंह ने भाग लिया। इनके अलावा अभी तक विभिन्न खेलो में 12 छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित हो चुके हैं। 


विद्यालय के प्राचार्य डॉ डी के त्रिपाठी ने विद्यालय के खिलाड़ियों एवं खेल प्रभारी रवि पांडेय एवं सुचिता की कड़ी मेहनत की सराहना की। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सहायक आयुक्त आर के वर्मा एवं दीक्षा ज्योति मिश्रा सहायक आयुक्त एवं बिलासपुर संकुल प्रभारी एन वी एस आरो भोपाल ने बधाई दी। 


कलेक्टर ने दी बधाई 
विद्यालय की इस उपलब्धि पर सीधी जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं अपर कलेक्टर अंशुमन राज ने बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर टीम भेजने के लिए संपूर्ण सुविधा प्रदान की गई। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यालय की इस सफलता पर विद्यालय के सभी खिलाड़ियों, स्टाफ एवं उच्च प्रशासनिक को बधाई दी गई। साथ ही प्राचार्य द्वारा समस्त जिला प्रशासन एवं मीडिया का भी आभार व्यक्त किया गया।