Sidhi News: सीधी में पर्यावरण जागरुकता के तहत किया गया पौधरोपण
तेंदूपत्ता संग्रहालय में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

सीधी। म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में वन विभाग के समन्वय से राकेश कुमार सोनी प्रथम जिला न्यायाधीश, मुकेश कुमार शिवहरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी, जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक द्वारा 30 जुलाई को स्थान सिंगरौली बायपास के पास तेंदूपत्ता संग्रहालय में जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण भी किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राकेश कुमार सोनी प्रथम जिला न्यायाधीश सीधी ने कहा कि सामाजिक न्याय और स्वच्छ पर्यावरण, दोनों ही एक समावेशी और स्वस्थ समाज की नीव है। हमें दोनों क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। शिविर के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा आमजन को डॉन योजना, संवाद योजना तथा साथी योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के वंचित, शोषित और जरूरतमंद वर्गों तक न्याय और सहायता की पहुॅंच सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में पर्यावरण जागरुकता के तहत कई प्रजातियों के पौधे रोपे गए, और उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।