Sidhi News: सीधी में जनसंख्या स्थिरता माह अंतर्गत परिवार कल्याण साधनों हेतु किया जाएगा प्रेरित

मां बनने की उम्र वही जब तन और मन सही: डॉ. बबिता खरे

 | 
Sidhi

सीधी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बबिता खरे ने बताया कि प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों से अवगत कराना है।

जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए शासन द्वारा अनेक प्रकार के परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जनसंख्या स्थिरता माह मनाने के लिए इस वर्ष का का नारा 'मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही' दिया गया है।


मातृ-मृत्यु दर का कारण-अवांछित गर्भधारण में वृद्धि 
उल्लेखनीय है कि परिवार कल्याण यूनिवर्सल हेल्थ केयर प्राप्त करने हेतु एक महत्वपूर्ण कड़ी है। परिवार कल्याण की जानकारी न होने से अवांछित गर्भधारण में वृद्धि के कारण मातृ मृत्यु दर, स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं एवं नवजात के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। परिवार नियोजन की सेवाएं मुख्य रूप से आधुनिक, लघु कालीन और दीर्घकालिक गर्भनिरोधकों, स्थाई परिवार नियोजन साधनों और सूचना परामर्श सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती है।


जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान जनसमुदाय में जागरूकता बढ़ाने, नवाचारों के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व पर व्यापक प्रचार-प्रसार व सेवा प्रदायगी की गतिविधियों को समुदाय स्तर पर सीएचओ, एएनएम, आशा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 


परिवार कल्याण कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से सभी चिन्हित लक्ष्य दंपतियों को प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। ताकि परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी हो जाने से योग्य दंपत्ति अपने पसंद का साधन का उपयोग कर सके।


जनसंख्या नियंत्रण के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए महिलाओं के साथ स्वास्थ्य चर्चा, परामर्श सत्र, उचित साधन अपनाने की सलाह जैसे नवाचारों के माध्यम से समुदाय में परिवार नियोजन की सेवाओं के लिए हितग्राहियों को चिन्हांकित किया जाएगा।