Sidhi News: नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को, सीधी मेें जोर-शोर से की जा रही तैयारियां

व्यवहार न्यायालय चुरहट एवं रामपुर नैकिन में हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

 | 
Sidhi

सीधी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  प्रयाग लाल दिनकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण डोडवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सोनू जैन, व्यवहार न्यायाधीश-अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति नृपेन्द्र सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विजया विश्वकर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राहुल त्रिपाठी तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला के द्वारा शनिवार 22 फरवरी को सिविल न्यायालय परिसर चुरहट में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 


इस शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्तागण एवं आमजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही दिनकर ने 8 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत एवं नेशनल लोक अदालत में निराकृत होने वाले प्रकरणों में न्यायालय फीस की वापसी के बारे में विस्तार से बताया। सिद्धार्थ शुक्ला जिला विधिक सहायता अधिकारी ने मप्र राज्य विधिक सेवा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

Sidhi


जानकारी के मुताबिक इस शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयाग लाल दिनकर, व्यवहार न्यायाधीश-अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति नृपेन्द्र सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विजया विश्वकर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राहुल त्रिपाठी तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ विनोद सिंह बघेल, सचिव अधिवक्ता संघ ब्रम्हर्षि पाण्डेय, आदित्य भान सिंह, रामविलास पटेल, हरिशंकर पयासी, विवेकानंद शर्मा, राजीव लोचन सिंह, अर्जुन सोनी, सिद्धार्थ पाण्डेय सहित अन्य अधिवक्तागण व्यवहार न्यायालय चुरहट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

sidhi


आयोजित हुअ साक्षरता एवं जागरुकता शिविर
इसी क्रम में व्यवहार न्यायालय रामपुर नैकिन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयाग लाल दिनकर, द्वितीय जिला न्यायाधीश-श्रृंख्ला न्यायालय रामपुर नैकिन मनीष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्षमण डोडवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सोनू जैन, व्यवहार न्यायाधीश-अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति परमानंद सनोडिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अरहम खान तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला के द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में ये रहे उपस्थित
इस शिविर में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ यूपी गर्ग, सचिव अधिवक्ता संघ राजेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ नागेन्द्र शुक्ला, पैनल अधिवक्ता सुधेन्द्र कुमार तिवारी, सहित अन्य अधिवक्तागण एवं व्यवहार न्यायालय रामपुर नैकिन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।