Sidhi News: नगरपालिका सीधी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 रैंकिंग में मिली 3 स्टार रेटिंग
ओडीएफ प्रमाणीकरण प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर 27वें तथा प्रदेश स्तर पर 25वें स्थान पर

सीधी को इस वर्ष रीवा संभाग के समस्त नगर पालिका में प्रथम स्थान
सीधी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका परिषद सीधी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। नगर पालिका परिषद सीधी को वर्ष 2024 में पहली बार थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। निकाय ने ओडीएफ$$ प्रमाणीकरण प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर 27 वां तथा प्रदेश स्तर पर 25 वां स्थान प्राप्त किया है।
सीधी को इस वर्ष रीवा संभाग के समस्त नगर पालिका में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि सीधी ने वर्ष 2023 के स्वच्छ सर्वेक्षण परिणाम में 0 स्टार एवं ओडीएफ$$ प्रमाणीकरण के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 386 एवं प्रदेश स्तर पर 188 स्थान प्राप्त किया था।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी मिनी अग्रवाल ने सभी नगर वासियों को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा अपर कलेक्टर अंशुमन राज के सतत मार्गदर्शन और जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के सहयोग से हमें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
नगर की स्वच्छता टीम और सफाई मित्रों के अथक परिश्रम से यह सुखद परिणाम मिले हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छता के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाकर शहर को कचरा मुक्त शहर बनाने का संकल्प लें।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं स्वच्छता टीम की कड़ी मेहनत से निकाय को उपलब्धि प्राप्त हुई है। स्वच्छता टीम में स्वास्थ्य अधिकारी गौरव सिंह एवं एनयूएलएम मनोज चौबे, संदीप मिश्रा एवं जनप्रवेक्षक राजेंद्र भारती तथा स्व सहायता समूह, एन.जी. ओ अमित सिंह, निर्भय सिंह एवं सुपरवाइजर एवं सफाई मित्रों एवं सुपरवाइजर आउटसोर्स संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस वर्ष विगत वर्ष की अपेक्षा नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए सर्वेक्षण के प्रत्येक बिंदु पर कार्य किया गया जिसमें शहर के सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में स्वच्छता एवं एनयूएलएम कन्वर्जन अंतर्गत स्व सहायता समूह के माध्यम से 3 आर पार्क, वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण एवं सेल्फी प्वाइंट एवं सीमित साधनों से कचरा का संग्रहण वा प्रसंस्करण पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ-साथ दैनिक सफाई व नालियों की सफाई एक चुनौती भरा कार्य रहा है।