Sidhi News: सीधी में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ने ली प्राचार्यों की समीक्षा बैठक

अकादमिक गुणवत्ता सुधार एवं परीक्षा परिणाम पर दिया विशेष जोर

 | 
Sidhi

सीधी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग नीरव दीक्षित द्वारा सीधी जिले के समस्त प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा सत्र 2025-26 में शैक्षणिक गुणवत्ता एवं परीक्षा परिणाम में और अधिक सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 


एक-एक प्राचार्य से किया संवाद 
संयुक्त संचालक श्री दीक्षित ने एक-एक प्राचार्य से संवाद करते हुए निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में नियमित रूप से न्यूनतम दो पीरियड अध्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा शिक्षकों द्वारा दिए गए गृहकार्य की अनिवार्य जांच की जाए। 


विद्यार्थी मेरिट सूची में प्राप्त करें स्थान
श्री दीक्षित ने कहा कि सीधी जिले का परीक्षा परिणाम पहले से ही सराहनीय है, किंतु अब लक्ष्य यह होना चाहिए कि अधिक से अधिक विद्यार्थी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करें। समीक्षा बैठक में पीपीटी के माध्यम से जानकारी डॉ. सुजीत मिश्रा एपीसी रमसा द्वारा प्रस्तुत की गई। ई-अटेंडेंस व्यवस्था पर जनार्दन मिश्रा आईटी सेल रीवा द्वारा जानकारी दी गई। 


ये रहे उपस्थित
बैठक में शंभूनाथ त्रिपाठी, एडीपीसी प्रवीण कुमार शुक्ला, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ओषो उत्सव, रविचंद्र दास, बी.डी. कोल, अवधशरण पाण्डेय, महेन्द्र प्रसाद शुक्ला, एपीसी विष्णु पाण्डेय, आईटी सेल के संजय सोनी, देवेन्द्र तिवारी सहित जिले के समस्त प्राचार्य उपस्थित रहे।