Sidhi News: भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय रणदमन सिंह स्मृति अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन
युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का माध्यम है खेल आयोजन: राज्यमंत्री
11वें संस्करण के फाइनल में मैहर ने वैढ़न को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया
सीधी। भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय रणदमन सिंह की स्मृति में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता गिजवार के 11वें संस्करण का भव्य समापन खेल भावना, उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ।

फाइनल मुकाबले में मैहर एवं बैढ़न की टीमों के बीच अत्यंत रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में मैहर की टीम ने बैढ़न को 4 गोल के मुकाबले 2 गोल से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह ने अपने आकर्षक एवं प्रेरक उद्बोधन में कहा कि स्वर्गीय रणदमन सिंह स्मृति अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट जैसे आयोजन ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खेलों एवं ग्रामीण अधोसंरचना को प्रोत्साहन देने के प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने गिजवार में निर्माणाधीन स्टेडियम के कार्य को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित संविदाकार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने गिजवार में आधुनिक पंचायत भवन निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि सशक्त पंचायत व्यवस्था से ही गांवों का समग्र विकास संभव है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गिजवार में महाविद्यालय निर्माण के लिए प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।
राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र परिवार आवास से वंचित न रहे। पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों की भी सराहना की और खेल संस्कृति को गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आयोजक संजय क्लब को 30 हजार रुपए तथा गुदुम के कलाकारों को 20 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा कर आयोजकों और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: विधायक

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने अपने विस्तारित उद्बोधन में कहा कि स्वर्गीय रणदमन सिंह स्मृति टूर्नामेंट गिजवार क्षेत्र की खेल परंपरा और युवाओं की प्रतिभा का प्रतीक बन चुका है। ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं और उन्हें अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करते हैं।
विधायक श्री टेकाम ने कहा कि वे गिजवार सहित संपूर्ण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्टेडियम निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करने पर जोर देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग है।
साथ ही उन्होंने गिजवार में महाविद्यालय निर्माण की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आयोजक संजय क्लब को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करते हुए आयोजकों की सराहना की और कहा कि समाज की सहभागिता से ही ऐसे बड़े आयोजन सफल हो पाते हैं।
विजेता-उपविजेता टीमें हुईं सम्मानित

समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता मैहर एवं उपविजेता बैढ़न टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की।
ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह कुशराम, डॉ. रविन्द्र सिंह, चंद्रपाल सिंह उइके, के.के. मिश्रा, चंद्र प्रताप सिंह, तिलक राज सिंह, आयोजक अजय प्रताप सिंह, कृष्ण पाल सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौला के प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह खेल भावना, विकासात्मक संकल्पों और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।