Sidhi News: सीधी में मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश किए गए जारी 

 | 
Sidhi

सीधी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर 6 जुलाई को मोहर्रम के त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करने हुए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार कार्यपालिक दण्डाधिकारी राकेश कुमार शुक्ला प्रभारी तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील गोपद बनास थाना क्षेत्र कोतवाली सीधी में लगाई गई है। 


देखिए किसकी कहां लगी ड्यूटी.......

इसी प्रकार एकता शुक्ला नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील गोपदबनास की ड्यूटी जमोड़ी-सेमरिया में, इन्द्रभान सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील बहरी की ड्यूटी बहरी में, दिनेश तिवारी प्रभारी नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी सिहावल की ड्यूटी अमिलिया में, आशीष कुमार मिश्रा नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील मझौली की ड्यूटी मझौली में, धन कुमार टौप्पो प्रभारी नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी मड़वास की ड्यूटी मड़वास में, नारायण सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील कुसमी की ड्यूटी कुसमी में, अमित कुमार दुबे नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील मड़वास की ड्यूटी भुईमाड़ में, महेन्द्र कुमार द्विवेदी प्रभारी नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी रामपुरनैकिन की ड्यूटी रामपुर नैकिन में, रामप्रताप सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील चुरहट की ड्यूटी चुरहट में एवं परमसुख बंसल प्रभारी नायब तहसीलदार-कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील चुरहट की ड्यूटी कमर्जी में लगाई गई है।