Sidhi News: सीधी में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की आयोजित हुई बैठक

आदर्श आचरण संहिता और मतदान प्रक्रिया पर की गई चर्चा

 | 
Sidhi

सीधी। नगर परिषद मझौली के उप निर्वाचन के मद्देनजर जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में आदर्श आचरण संहिता, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था और नामांकन प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) राकेश शुक्ला ने बताया कि नगरीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2025 (उत्तरार्द्ध) हेतु निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होते ही नगर परिषद मझौली क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।


इस अवधि में अभ्यर्थियों को वाहन उपयोग, लाउडस्पीकर संचालन तथा चुनाव कार्यालय व्यवस्थापन के लिए निर्धारित अनुमति प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर परिषद मझौली क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल, अभ्यर्थी, इलेक्शन एजेंट, दल के सदस्य या समर्थक बिना अनुमति हेलीकॉप्टर का उपयोग, वाहन रैली, जुलूस या आमसभा का आयोजन 31 दिसम्बर 2025 की रात्रि 12 बजे तक नहीं कर सकेगा। 


इसके लिए उपखंड दंडाधिकारी मझौली को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो नियमों के अनुरूप उचित कारण सहित प्रस्तुत आवेदन पर सशर्त अनुमति प्रदान कर सकेंगे तथा आवश्यकता अनुसार अनुमति में विनियमन भी कर सकेंगे।


उपखंड अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर नगर परिषद मझौली आर.पी. त्रिपाठी ने बताया कि नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष पद हेतु उप निर्वाचन वर्ष 2025 (उत्तरार्द्ध) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नामांकन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2025 को प्रात: 10.30 बजे उपखंड अधिकारी मझौली के पुराने न्यायालय भवन, कक्ष क्रमांक-1 में प्रारंभ हो चुकी है।


नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 दोपहर 3 बजे निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 दिसंबर 2025 को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की तिथि 18 दिसंबर 2025 प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय की गई है।


मतदान 29 दिसंबर 2025 को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक नगर परिषद मझौली के 15 मतदान केन्द्रों में संपन्न होगा। पुरुष मतदाता 5490, महिला मतदाता 5366 तथा कुल मतदाता 10,856 हैं। मतगणना 31 दिसंबर 2025 को प्रात: 9 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मझौली में की जाएगी।


 संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न होगी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशुतोष द्विवेदी, जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा, कांग्रेस से अखंड प्रताप सिंह, भाजपा से अमित प्रधान, कम्युनिस्ट पार्टी से सुंदर सिंह बघेल, आम आदमी पार्टी से सजन अग्रहरी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।