Sidhi News: मुख्यमंत्री का सीधी पहुंचने पर किया गया आत्मीय स्वागत
आयोजित समारोह में लाड़ली बहनों की जारी की 24वीं किश्त
May 16, 2025, 15:21 IST
|

सीधी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर दोपहर सीधी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सीधी मे आयोजित समारोह में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को 24वीं किश्त जारी की। सीधी पहुंचने पर हेलीपैड में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया गया।
जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग, सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक सीधी रीती पाठक, विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हेलीपैड में मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सभा स्थल में परम्परागत आदिवासी शैला और कर्मा लोकनृत्य से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।