Sidhi News: सीधी के उपनी स्कूल में हुआ साइकिल वितरण, खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

विधायक रीती पाठक के हाथों छात्र-छात्राओं को किया गया वितरित

 | 
sidhi

सीधी। विकाशखंड स्तरीय साइकिल का वितरण सीधी विधायक रीती पाठक के हाथों छात्र-छात्राओं को किया गया। सीधी जिले के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल उपनी मे आज सीधी विधायक रीती पाठक के मुख्य अतिथ्य मे विकासखंड स्तर पर सायकल का वितरण एवं बहुप्रतिक्षित आई.टी. एवं आई.सी.टी.लैब का उद्धघाटन किया गया।


सर्वप्रथम स्कूल के छात्र-छात्राओं, स्कूल स्टॉफ एवं ग्रामीणो के साथ विधायक की उपस्थिति मे तिरंगा यात्रा निकाली गई। उसके उपरांत मुख्यातिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।


मुख्य अतिथि सहित पधारे सभी अतिथियों का स्कूल प्राचार्य एवं विकाशखंड शिक्षा अधिकारी एस.डी. द्विवेदी के द्वारा स्वागत किया गया। स्कूल का प्रगति प्रतिवेदन स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक कृष्णा गिरी के द्वारा पढ़ा गया। साथ ही गाँव एवं स्कूल के विकाश की गाथा एवं स्कूल की आवश्यकताओ की जानकरी सरपंच भूपेंद्र सिंह के द्वारा दी गई।


मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान छात्र छात्राओं से कहा गया कि आपको साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए एवं अपने माता-पिता एवं गुरुओ का आदर करना चाहिए एवं बात माननी चाहिए उसके साथ ही साथ हमें राष्ट्र भक्त भी होना चाहिए और हम राष्ट्र भक्त कैसे बन सकते है जब हम अपने छोटी-छोटी ड्यूटी को करेंगे तब एवं जब हम दान करते है वो सीधा भगवान जी के पास जाता है। 


साथ ही उनके द्वारा स्कूल के शिक्षक शिक्षाओं से कहा कि आप लोग छात्र-छात्राओं को करंट अफेयर से जरूर जुड़े ताकि उन्हें जानकारी रहे कि हमारे देश मे कब क्या हो रहा है। साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा स्कूल को आने वाले स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे एक बड़ा हॉल की भी सौगात दी गई ताकि किसी भी कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे छात्र-छात्र एवं उनके अभिभावक बैठ सके। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल के पूर्व पीटीआई एवं राष्ट्रीय बॉलीवाल खिलाड़ी राज बहोरन सिंह के द्वारा किया गया।


ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वबंधु धर द्विवेदी,पुनीत नारायण शुक्ला, योगेंद्र सिंह,पुष्पराज सिंह, भूपेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, विकास खण्ड अधिकारी एवं स्कूल प्राचार्य एस डी द्विवेदी, प्रकाश सिंह प्रभारी प्राचार्य जामुनिहा,वरिष्ठ शिक्षक शिवराज प्रजापति, शिवचरण पटेल, कृष्णा मिश्रा, शोभनाथ साकेत, मीनाक्षी मिश्रा, कृष्णागिरी, राजेश पांडेय, कृपा सागर पांडेय, अजय मिश्रा, सुनील मिश्रा, रमेश सिंह चंदेल, रामनिवास शुक्ला, प्रतिभा सिंह, राकेश कुमार वर्मा, अरविंद कुमार तिवारी, जगत बहादुर सिंह चौहान, राघवेंद्र खरे,प्रतीक माझी, वीणा मिश्रा, दीप सिंह, सीमा तिवारी, वैष्णवी तिवारी,सुनील द्विवेदी, सनमान द्विवेदी, सूर्य प्रकाश शुक्ला, सूर्यकुमार कुशवाहा, राम सुमिरन कुशवाहा,रामकरण साकेत, वंश गोपाल सिंह, नारायण दास कोल, संतोष कुमार हरिजन, राजा बाबू चौधरी, संजीव कुमार, संत कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य जन, विद्यालय के शिक्षक, छात्राएं उपस्थित रहे।