Sidhi News: सीधी जिले में सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक ने किया द्विदिवसीय भ्रमण

सीएलएफ लीडर एवं पशु सखियों आवासीय प्रशिक्षण में सहभागिता कर रही महिलाओं से  किया संवाद

 | 
Sidhi

सीधी। मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत वंचित वर्ग के लक्षित परिवारों की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों के स्थलीय अवलोकन, निरीक्षण एवं प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा के उद्देश्य से सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक (संचार) दिनेश दुबे द्वारा सीधी जिले का दो दिवसीय भ्रमण किया गया। यह भ्रमण 23 से 24 दिसम्बर 2025 तक संपन्न हुआ।


भ्रमण के दौरान एकता सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र, विकासखंड सीधी में उन्नत पशुपालन विषय पर आयोजित सीएलएफ लीडर एवं पशु सखियों के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में सहभागिता कर रही महिलाओं से संवाद किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण की गुणवत्ता, सहभागिता एवं महिलाओं की आजीविका से जुड़ी आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया गया।


इसके पश्चात विकासखंड रामपुर नैकिन एवं सीधी अंतर्गत ग्राम मड़वा एवं देवगढ़ में आईएफसी अंतर्गत स्थापित बीआरसी तथा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित व्यावसायिक सब्जी उत्पादन गतिविधियों का अवलोकन किया गया और गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। 


विकासखंड मझौली अंतर्गत लघु वनोपज के प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम गजरी में स्थापित महुआ लड्डू एवं बिस्किट निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया। ग्राम छुही में स्थित आजीविका परामर्श केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि ग्रामीणों को अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं की जानकारी एवं लाभ सुनिश्चित किया जा सके। 


अंत में राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित बिंदुओं के आधार पर वार्षिक लक्ष्यों के विरुद्ध उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।