Sidhi News: सीधी के आदर्श स्कूल चुरहट का अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया निरीक्षण

400 से अधिक विद्यार्थियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

 | 
Sidhi

सीधी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं सीईओ जिला पंचायत शैलेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देशन में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट में आज अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया। प्राचार्य मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में सम्पन्न इस निरीक्षण में विद्यालय तथा छात्रावास दोनों की व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन किया गया।


निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त सीईओ ने विभिन्न कक्षाओं में पहुँचकर विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी पढ़ाई, विषय ज्ञान, अनुशासन एवं शिक्षण गुणवत्ता की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिक्षकों से भी चर्चा कर विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण, नवाचार आधारित गतिविधियों और समग्र विकास के लिए आवश्यक सुझाव प्रदान किए।

Sidhi

विद्यालय की प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल सामग्री, संसाधन कक्ष, पेयजल, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था का भी मूल्यांकन कर सुधार संबंधी निर्देश दिए गए। छात्रावास निरीक्षण के दौरान उन्होंने रहने, भोजन, स्वच्छता, सुरक्षा और बच्चों की दिनचर्या की विस्तार से समीक्षा की। छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना और प्रबंधन को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Sidhi

निरीक्षण के दौरान नशा मुक्ति जागरुकता को विशेष प्राथमिकता दी गई। श्री मिश्रा ने विद्यालय एवं छात्रावास के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ दिलाई। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में भी जागरुकता फैलाएंगे।


उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाजकृतीनों के भविष्य को प्रभावित करता है, इसलिए विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को ई-शपथ दिलाई और निर्देश दिया कि यह शपथ सभी विद्यार्थियों को भी दिलाई जाए। इस अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सीधी के ट्रांस-डिसिप्लिनरी विशेष शिक्षक शिवांसु शुक्ला भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा में सहयोग दिया।