Sidhi News: सीधी में पीएम आवास योजना शहरी के हितग्राहियों के गृह प्रवेश और स्वीकृत पत्र वितरण का हुआ कार्यक्रम

हर गरीब के पक्के आवास के सपने को पूरा करेगी सरकार: रीती पाठक

 | 
Sidhi

सीधी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत इंदौर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा प्रथम चरण के पूर्ण हुए आवासों का गृह प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी द्वितीय चरण के स्वीकृत आवासों के स्वीकृति पत्र का वितरण कार्यक्रम स्थानीय मानस भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक सीधी रीती पाठक द्वारा प्रथम चरण के 74 हितग्राहियों के गृह प्रवेश में सांकेतिक रूप से चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया एवं 140 नवीन हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।


विधायक श्रीमती पाठक ने लाभान्वित हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हर गरीब के पक्का आवास का सपना पूरा करने का संकल्प लिया है। आज गरीबों को सपना साकार हो रहा है उन्हें आवास मिल रहा है और छुटे हुए हितग्राहियों को भी चिन्हित करके स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रही है। 


प्रधानमंत्री के द्वारा आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की दवाई की भी व्यवस्था की गई है। हर घर नल से जल, सभी को राशन, उज्ज्वला गैस, रोजगार के लिए प्रशिक्षण, स्वरोजगार के लिए ऋण की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी मिनी अग्रवाल के द्वारा किया जाकर द्वितीय चरण और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बारे में जानकारी दी गई।  


कार्यक्रम में नगर पालिका सीधी के वार्ड पार्षद जमुना कोल, आनंद परियानी एवं समाजसेवी पुनीत नारायण शुक्ला, पंकज पाण्डेय, सुधीर शुक्ला एवं नगर पालिका सीधी के अधिकारी-कर्मचारी बीके तिवारी, बृजेश सिंह, संदीप मिश्रा राकेश सिंह, प्रदीप द्विवेदी, देवेंद्र पोर्ते, ललोहर साहू, मनोज कुमार चौबे सहित आवास योजना के लाभार्थी हितग्राही उपस्थित रहे।