Sidhi News: सीधी के 9 मुक्केबाजों ने जीते राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता पर पदक

संस्कारधानी जबलपुर में 3 से 7 नवम्बर तक आयोजित हुई 68वीं शालेय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता

 | 
Sidhi

सीधी। विगत 3 से 7 नवम्बर तक जबलपुर मे आयोजित 68वीं शालेय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रीवा संभाग से विभिन्न स्कूलों के माध्यम से महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी सीधी एवं सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के 23 मुक्केबाज सम्मिलित हुए। अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9 मुक्केबाज दिव्यांशु यादव, अभिषेक जायसवाल, हिमांशु शुक्ला ने रजत पदक एवं अनुपम जायसवाल, आयुष पाठक, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अर्पित सिंह, साक्षी तिवारी, रविया बानो ने कास्य पदक कुल 9 पदक जीते।


महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी एवं सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव राजकुमार गुप्ता एवं सह सचिव एवं मुख्य कोच सूरज शुक्ला ने जानकारी दी है कि हमारी एकेडमी द्वारा पिछले 12 वर्षों से सीधी जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से मेहनती बालक/ बालिकाओं की खोज कर उन्हें अत्याधुनिक कौशल एवं सुविधाएं दी गई एवं 600 से भी अधिक मुक्केबाजों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में एवं 25 मुक्केबाज राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित हो चुके हैं।


 मुक्केबाजो ने राष्ट्रीय पर 15 एवं राज्य स्तर पर 450 मेडल प्राप्त किए। महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अनूप मिश्रा एवं सीधी जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष विश्वबंधुधर द्विवेदी ने जानकारी दी कि बॉक्सिंग एकेडमी के बच्चे काफी मेहनत कर एकेडमी एवं सीधी जिले का नाम रोशन कर रहे हैं यह अत्यंत गौरव की बात है हमारा आशीर्वाद एवं सहयोग सदैव बच्चों के साथ है। 


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के चयनित होने पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रीती पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा, जिलाशिक्षा अधिकारी डॉ. पी.एल. मिश्रा, जिला क्रीड़ा प्रभारी हरिशंकर पांडेय, ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी दिलीप वर्मा,रवि केशरी, डॉ रामाश्रय पाल, आनंद सिंह गहरवार, ज्ञानेंद्र सिंह, विनोद कुशवाहा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, सत्यम शुक्ला सहायक कोच, आदर्श दुवेदी सहायक कोच, प्रभाकर सिंह सहायक कोच, पीयूष पटेल सहायक कोच आदि लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।