Sidhi News: लैपटाप हेतु सीधी के 1645 विद्यार्थियों को खाते में मिले 25-25 हजार रुपए
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से अंतरित की राशि

सीधी। मुख्यमंत्री लैपटाप योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में कक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप क्रय करने के लिए उनके खाते में रुपए पच्चीस-पच्चीस हजार प्रदान किए गए जिसमें कुसमी विकास खण्ड के 125, मझौली से 212, रामपुर नैकिन से 378, सीधी विकास खण्ड से 738 और सिहावल विकास खण्ड से 192 कुल 1645 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अध्यक्षता जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार द्वारा की गई।
उन्होंने जिले के मेधावी विद्यार्थी सांदिपनि स्कूल कन्या सीधी की छात्रा संगीता सिंह चौहान, मॉडल स्कूल खजुरी से मानसी तिवारी, रिमझिम तिवारी, कु. अंजू गुप्ता, कु. प्रियंका सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय सीधी से शिवांशु मिश्रा, आयूश सिंह, करिश्मा मिश्रा, ज्योति गुप्ता, शिक्षा चतुर्वेदी, और उपनी विद्यालय की आर्तिका सिंह, महक सिंह चौहान, आंचल कोरी, वरुणेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र कोरी को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए सीधी जिले की उपलब्धियों को विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में एस.डी.एम. गोपद बनास नीलेश शर्मा, डी.पी.सी. राजेश तिवारी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शम्भूनाथ त्रिपाठी, सहायक संचालक ओशो उत्सव, जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण तिवारी, एडीपीसी प्रवीण शुक्ला, उत्कृष्ट विद्यालय के विजय सिंह, पुष्पराज सिंह चन्देल खुटेली, सांदिपनि विद्यालय कन्या सीधी, सीधीखुर्द विद्यालय, क्रमांक-2 सीधी एवं उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुजीत कुमार मिश्रा एपीसी रमसा द्वारा किया गया।
विकास खण्ड स्तर पर भी हुआ कार्यक्रम
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था विकास खण्ड स्तर पर भी की गई। कुसमी विकास खण्ड अर्न्तगत शा.उ.मा.वि. टमसार, मझौली विकास खण्ड में पथरौला हायर सेकेण्डरी, रामपुर नैकिन अंतर्गत सांदिपनि स्कूल रामपुर एवं सिहावल विकास खण्ड का कार्यक्रम सांदिपनि मॉडल स्कूल सिहावल में आयोजित हुआ।
अभय सिंह एवं दिव्यांशु तिवारी का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेन्टर (मिन्टो हाल) भोपाल के लिए आमंत्रित किया गया था। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सीधी जिले के विद्यार्थियों अभय सिंह एवं दिव्यांशु तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया।
बड़े टी वी स्क्रीन में उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के दोनों विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होते देख मंचासीन समस्त अतिथियों के साथ उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शम्भूनाथ त्रिपाठी एवं विद्यालय परिवार प्रसन्न हुए।
राशि मिलने से खुश हैं मानसी तिवारी
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप क्रय करने की राशि मिलने पर मानसी तिवारी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरी की छात्रा मानसी तिवारी ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 89.4 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
मानसी ने कहा कि लैपटॉप मिलने से उसकी आगे की पढ़ाई की राह और आसान होगी। उन्होंने 12वीं कक्षा में मिली सफलता का श्रेय माता-पिता और शाला के शिक्षकों को तथा शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने राज्य शासन द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों को दिया।