Sidhi: युवतियों की सुरक्षा के लिए ABVP ने किया संजय गांधी कॉलेज का घेराव, पुलिस से हुई झड़प

दीपनारायण द्विवेदी, गुड मॉर्निंग डिजिटल।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सीधी द्वारा संजय गांधी महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हो रही कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के विरुद्ध महाविद्यालय का घेराव किया। बुधवार को संजय गांधी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं का जमावड़ा लग गया जिसमें विद्यार्थी परिषद के द्वारा निम्न विषयों को लेकर आंदोलन किया गया। सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए एक महिला पुलिस एवम पुरुष पुलिस की तैनाती कालेज परिषर में की जाय। महाविद्यालय के पूरे परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे तत्काल लगाए जाएं जिससे महाविद्यालय सुरक्षित हो सके।छात्रा सुरक्षा की दृष्टि से महिला गार्ड की व्यवस्था की जाए।
कॉलेज परिसर हो अतिक्रमण एवं नशा मुक्त
महाविद्यालय कैंपस के अंदर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है जिससे घटनाएं घटती रहती हैं अत: महाविद्यालय से अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए तथा कालेज परिषर के पीछे लगी झाड़ियों को हटाया जाय जहां आये दिन नशे की फिरक्त में लोग आते जाते रहते हैं तथा परिषर को नशा मुक्त किया जाय
अभी तक परीक्षा परिणाम नहीं हुए घोषित
शैक्षणिक सत्र 2021 बैच के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं जिस कारण विद्यार्थी परेशान है अत: रुके हुए परीक्षा परिणाम को तत्काल घोषित किया जाए एवं द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के बहुत सारे विद्यार्थी अभी तक प्रवेश नहीं लिया था उन्हें अंतिम मौका दिया जाए।शैक्षणिक सत्र 2022 23 की सभी कक्षाएं सुरक्षित रूप से संचालित की जाए
पुलिस से भी हुई झड़प
कॉलेज प्राचार्य बुलाने पर बाहर नहीं आये तो छात्र-छात्राओं के द्वारा अंदर जाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय प्राचार्य को चेतावनी देते हुए यह कहा कि उपरोक्त सभी समस्याओं का निराकरण महाविद्यालय प्रशासन 15 दिन के अंदर करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा इस आंदोलन में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता एव हजारों छात्र छात्रा उपस्थित रहे।