Sidhi News: संभाग स्तरीय पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में रीवा की टीम तीनों मैच जीतकर बनी विजेता
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की टीम बनी उपविजेता
सीधी। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में संभाग स्तरीय पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 4 अक्टूबर 2024 को किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ पी के सिंह ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सीख देते हुए खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की बात कही। साथ ही खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होने की बात भी स्पष्ट की।
प्रतियोगिता में रीवा, सतना, सीधी एवं शहडोल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चारों टीमों के मैच एक दूसरे के बीच खेले गए जिसमें सीधी टीम ने प्रथम मैच में सतना को पराजित किया, द्वितीय मैच में शहडोल को पराजित किया और तृतीय मैच में रीवा से पराजित होकर उपविजेता बनी और रीवा की टीम तीनों मैच जीतकर विजेता बनी। संजय गांधी महाविद्यालय से प्रशांत तिवारी एवं अथर्व चतुर्वेदी का चयन राज्य स्तरीय पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसका आयोजन भोपाल में होगा।
इस प्रतियोगिता में विविध जिलों से आई टीमों के साथ उनके कोच मैनेजर तथा संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय से डॉ प्रभाकर सिंह, डॉ गुलशेर अहमद, डॉ सिद्धार्थ वर्मा, डॉ अजय कुमार यादव क्रीडा अधिकारी कन्या महाविद्यालय सीधी एवं रेफरी कैलाश वर्मा और शक्ति सिंह बघेल उपस्थित रहे। संपूर्ण प्रतियोगिता संजय गांधी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ रविंद्र नाथ सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ उन्होंने ही इस प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। अंत में डॉ अश्वनी कुमार द्विवेदी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।