Rewa News: रीवा के रानीतालाब परिसर से सटे स्थल से हटाए गए अवैध कब्जे

निगमायुक्त के निर्देश में हुई कार्रवाई; दीवार गिरने की थी संभावना, बना रहता था जनधन हानि का खतरा

 | 
Rewa

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर नगर निगम टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से रानीतालाब परिसर दीवाल से सटे स्थल में सड़क के अगल-बगल किए गए अतिक्रमण हटाने एवं पुर्नवसन की कार्यवाही की गई। 

नगर निगम रीवा क्षेत्र अंतर्गत रानीतालाब परिसर दीवाल से सटे स्थल पर बरसात में दीवाल गिरने की संभावना से जनधन हानि का खतरा बना रहता था। तथा कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा भी किया जाकर निवास किया जा रहा था।

स्थल में निवासरत पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन आवंटित किया जाकर उन्हें पक्के मकान में शिफ्ट कराते हुए उक्त स्थल को शांति व्यवस्था के साथ रिक्त करने की कार्यवाही की गई। कुछ अवैध कब्जाधारियों द्वारा वर्षों से झुग्गी निर्मित कर स्थल में निवास किया जा रहा था, साथ ही कई अनैतिक गतिविधियों की भी शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। 

उक्त स्थल में निवासरत लोगों को नगर निगम द्वारा नोटिस एवं मुनादी कर लगातार स्थल खाली किए जाने हेतु कई बार सूचित किया गया इसके बाद भी लोगों द्वारा स्थल न खाली करने पर उक्त कार्यवाही नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई।

उक्त कार्रवाई के दौरान जिन हितग्राहियों को आवास आवंटित था, उन्हें आवास में भी वाहन द्वारा रतहरा पीएम आवास में सामग्री पहुंचाकर शिफ्ट कराया गया। जिससे पीएम आवास रतहरा मे पुर्नवसन के माध्यम से लोग अच्छे एवं बेहतर ढंग से साफ-स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन कर सके। 

नगर निगम द्वारा अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने एवं पुर्नवसन की यह कार्रवाई शांति रूप से सम्पन्न की गई। इसे प्रभावी रूप से क्रियान्वित नगर निगम की निर्माण एवं अतिक्रमण टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, उपयंत्री री मनोज सिंह, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, अच्छेलाल पटेल, अतिक्रमण दल एवं पुलिस बल मौजूद रहा।