Singrauli News: सिंगरौली में अपहरण और दुराचार का आरोपी गिरफ्तार, एक साल से था फरार

एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा गठित टीम ने पकड़ा, नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था

 | 
singrauli News

सिंगरौली। महिला संबंधी अपराधों के फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा दिए गए विशेष निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी सिंगरौली के के पाण्डेय के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी की टीम को पिछले एक वर्ष पुराने अपहरण एवं दुराचार के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 


गौरतलब है कि बीते वर्ष 2 अक्टूबर को ग्राम बरमानी के रहने वाले फरियादी के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसे गोरबी पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद ढूंढ निकाला गया था एवं उसके बयानों के आधार पर ग्राम हरदी निवासी दिनेश बसोर पर मामला दर्ज कर तलाश की जा रही थी, जो की पुलिस से बचने के लिए लगातार अलग-अलग स्थान में पनाह ले रहा था। बीच में काफी समय वह पुलिस के बचने के लिए जिले से बाहर भी चला गया था। 


बताया गया है कि बीते 1 वर्ष तक पुलिस के द्वारा आरोपी के धरपकड़ के लिए हर संभव प्रयास किए गए किंतु वह पुलिस से बचने में वह सफल रहा। इस माह पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी अपने एक रिश्तेदार के संपर्क में आया है एवं पंजरेह बस्ती में रिश्तेदार के घर जाकर रुकेगा। सूचना पर गोरबी चौकी की पुलिस टीम द्वारा एक दिन पहले से ही पंजरेह बस्ती में आरोपी के रिश्तेदार के घर में निगाह रखी जा रही थी, जो दिनांक 3.10.24 को उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हो गई है। 


उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक, सउनि गुलराज सिंह, प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, त्रिवेणी तिवारी, आरक्षक दशरथ मांझी एवं अमन रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।