Singrauli News: सिंगरौली में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाएं, सड़क हादसे का हुईं शिकार
जीआरएस समेत 7 लोग घायल, एक मासूम बालक भी शामिल, ढेका गांव में पलटा ऑटो

सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न में शुक्रवार को राजमाता चून कुमारी स्टेडियम बैढ़न में जल गंगा संवाद एवं पंच-सरपंच सम्मेलन को संबोधित करने कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का आगमन हुआ था। जहां जनपद बैढ़न के माड़ा इलाके से महिलाएं समेत अन्य ग्रामीण आई हुई थी।
आयोजन के बाद एक ऑटो वाहन में जीआरएस महिलाओं को लेकर वापस घर जा रहा था कि ढेका मुख्य मार्ग में ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। जहां आधा दर्जन से अधिक महिलाएं एवं मासूम बालक समेत जीआरएस घायल हो गया। घायलों को उपचार के जिला जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न लाया गया, लेकिन बाद में सभी घायल एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय बैढ़न में पंच-सरपंच सम्मेलन संपन्न होने के बाद माड़ा गांव के महिलाएं एवं ग्राम रोजगार सहायक दिलीप साकेत पिता रमई साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी माड़ा ऑटो वाहन में सवार होकर घर जा रहे थे कि ढेका गांव के मुख्य मार्ग में अचानक कुत्ता आ गया। जिसे ऑटो वाहन के चालक ने उसे बचाने के लिए प्रयास करने लगा। जहां बेकाबू ऑटो वाहन पलट गया।
उसमें सवार आधा दर्जन महिलाएं जिसमें सुंदरकली साकेत पति आत्माराम साकेत, करन साकेत पिता आत्माराम साकेत उम्र 5 वर्ष समेत अन्य घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार नजदीकी के एक सरकारी अस्पताल में कराने के बाद गंभीर रूप से घायल जीआरएस समेत अन्य को बैढ़न एम्बुलेंस के माध्यम से लाया गया।