Singrauli News: सिंगरौली में अवर सचिव सुनील कुमार वर्मा ने किया पीडीएस दुकानों एवं गोदाम का निरीक्षण

उपभोक्ताओं से चर्चा कर ली राशन वितरण के संबंध में जानकारी

 | 
Singrauli

सिंगरौली। अवर सचिव खाद्य मंत्रालय भारत सरकार सुनील कुमार बर्मा एवं उनके सहयोगी सुमित टांक ने आकांक्षी जिला सिंगरौली में पीडीएस दुकानो-गोदामों का निरीक्षण कर उपभोक्ताओ से चर्चा कर राशन वितरण के संबंध मे जानकारी ली। उन्होंने पीडीएस दुकान सिम्पलेक्स कॉलोनी तथा नवानगर पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया।


अवर सचिव ने निरीक्षण के दौरान राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को मिलने वाले राशन के संबंध में जानकारी ली। उन्होने अपने समंक्ष हितग्राहियो को राशन वितरण भी कराया। इस दौरान उपस्थित खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन का वितरण समय पर पूरी पारदर्शिता के साथ कराए। 


राशन वितरण के दौरान कटौती न हो साथ ही राशन की गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। उन्होन उपार्जन केन्द्र चतरी तथा राशन गोदाम दुधमनिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि राशन गोदाम में उचित तरीके से राशन का रखा जाए। 


गोदाम में सीलन न रहे इसका विशेश प्रबंध करें। साथ यह सुनिश्चित करे कि बर्षात के दौरान अनाज भीगे नही इसके लिए उचित प्रबंध करे। इस दौरान उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।