Singrauli News: सिंगरौली में यात्री बस की चपेट में बाईक आने से दो युवको की मौत
पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
सिंगरौली। सिंगरौली के बरगवां थानांतर्गत ग्राम तेलदह गड़रिया के समीप सोमवार को यात्री बस की चपेट में बाईक आने पर उसपर सवार दो युवको संबंधी जिजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने आवागमन बाधित कर दिया। पुलिस प्रशासन के समझााइस के बाद मामला शांत होने के आवागमन बहाल हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में करीब 12 बजे शिव रतन सिंह गोड़ पिात खुलल्लू सिंह 21 वर्ष निवासी फुलवारी थाना बरगवां एवं कुवर सिंह गोड़ पिता लाल शाह सिंह गोड़ 30 वर्ष निवासी दुधमनियां थाना बरगवां बाईक से बरगंवा से वैढ़न की ओर जा रहे थे।
रास्ते में तेलगवा ग्राम गड़रिया के पास सामने आ रही यात्री बस की चपेट में आ गए जिससे दोनो के गंभीर चोटे आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा जाम लगा दिया गया। जिससे दोनो ओर वाहनो की लंबी कतारे लग गई। बाद में पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर जाम खुलवाया।