Singrauli News: सिंगरौली नगर परिषद बरगवां में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा
संभागीय संगठन प्रभारी रणबीर सिंह रावत की रही विशेष उपस्थिति

सिंगरौली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को नमन करते हुए देश भर मे जन जन की भागीदारी से तिरंगा यात्रा का आयोजन हो रहा है । इस यात्रा के माध्यम से हर राष्ट्रवादी नागरिक राष्ट्र की सेना को सम्मान दे रहा है तथा सेना के अद्भुत पराक्रम एवं ऑपरेशन सिंदूर को अपना नैतिक समर्थन प्रदान कर रहा है।
उसी क्रम मे सिंगरौली जिले मे भी तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है जिला मुख्यालय के बाद विधानसभा क्षेत्र देवसर अंतर्गत नगर परिषद बरगवां में भी एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। संभागीय संगठन प्रभारी तथा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत स्वयं इस यात्रा मे उपस्थित रहे।
प्रकट की समर्थन व कृतज्ञता
जिलाध्यक्ष सुंदरलाल के नेतृत्व तथा बरगवां मंडल द्वारा आयोजित ये तिरंगा यात्रा मुख्य बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों से निकली जिसमे समाज एवं क्षेत्र के विभिन्न वर्गों ने अपनी सहभागिता निभाई तथा इस यात्रा के रूप मे देश और सेना के प्रति अपना सम्मान, समर्थन व कृतज्ञता प्रकट की।
'सेना के सम्मान में, हम खड़े मैदान में'
सेना और ऑपरेशन सिंदूर के बैनर तथा हर हांथ में तिरंगे के साथ जिस मार्ग से यह यात्रा निकली वहां हजारों की संख्या मे नागरिकों ने इस यात्रा का अभिनंदन किया तथा भारत माता की जय और 'सेना के सम्मान में, हम खड़े मैदान में' के गगन भेदी नारों के साथ अपनी निष्ठा व राष्ट्र भक्ति का परिचय दिया।
ये रहे शामिल
इस तिरंगा यात्रा मे नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिला वर्मा, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, जिला मंत्री ध्रुव सिंह, मंडल अध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता, मनोज शाह, भागवत जायसवाल, मकरध्वज सिंह, रामधनी यादव, संजय सिंह, आशीष बैस, प्रशांत सिंह, डाक्टर सुनील पाल, मोनू पाल, लखपति साकेत, दीपक तिवारी अनीता गुप्ता समेत सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।