Singrauli News: सिंगरौली में आदित्य बिड़ला ग्रुप के मैनेजर पर प्राणघातक हमला करने वाले गिरफ्तार

लोहे के राड से आरोपियों ने किया था जानलेवा हमला, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

 | 
Singrauli News

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय व पुलिस टीम को हत्या की नियत से लोहे की राड से मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अरविन्द कुमार शाह निवासी पचखोरा द्वारा सूचना दर्ज कराई गई कि रात करीब 8 बजे अम्बेडकर चौक प्लाजा के पास अजीत शाह मैनेजर आदित्य बिड़ला ऑफिस ताली को कार से जाते समय हत्या करने की नियत से कार से उतारकर अमन शर्मा पिता लालबाबू शर्मा एवं उसके दो साथियों द्वारा लोहे की राड एवं लात घूसा से मारपीट की गई है। 


जहां आहत अजीत शाह मरणासन्न स्थिति में मिश्रा पाली क्लीनिक बैढ़न में उपचार के लिए भर्ती हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना बैढ़न में धारा 109, 296, 115(2), 351(3), 3(5)बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अमन शर्मा एवं उसके साथियों की तलाश के लिए घटना समय से हर संभव स्थानों पर तलाश की गई। आरोपी अभ्यस्त एवं आदतन अपराधी होने से बनारस तरफ भाग कर रह रहे थे। 


प्रकरण में आरोपी अमन शर्मा पिता लालबाबू शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी पचौर थाना बैढ़न एवं मोनू चौहान पिता अकलेश चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी कचनी बेलौहा टोला थाना बैढ़न को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोहे की राड एवं अपाची मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 66 एम 12658 को जप्त किया जाकर 8 नवम्बर को न्यायालय बैढ़न पेश किया गया तथा शेष एक अन्य आरोपी की हर संभावित स्थान पर तलाश की जा रही है।


इनका रहा योगदान 
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरविन्द द्विवेदी, पप्पू सिंह, अशोक सिंह, प्रआर अवधलाल सोनी, संजीत रावत, धर्मेन्द्र रावत सूर्यभान, आर संजू धुर्वे, अखिलेश का सराहनीय योगदान रहा।