Singrauli News: सिंगरौली के सिम्प्लेक्स कॉलोनी में चोरी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

फरियादी के दर्ज कराई थी रिपोर्ट, विंध्यनगर पुलिस मिली सफलता

 | 
Singrauli

सिंगरौली। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के सिम्प्लेक्स कॉलोनी में बीते 20 जुलाई की दरमियानी रात चोर ने घर में घुसकर घर के अंदर से मोबाईल चोरी फोन-पे से पैसा ट्रांसफर करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विंध्यनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक जितेन्द्र विश्वकर्मा पिता स्व. नागेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 51 वर्ष निवासी सिम्प्लेक्स कॉलोनी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 20 जुलाई को रात करीब 12-1 बजे अपने घर का दरवाजा-खिड़की बंद करके सो गया था, सुबह उठा तो देखा कि उसका मोबाईल जो घर के अंदर चार्जिंग में लगा था, वह नहीं है, ढूंढने पर नहीं मिला। रात में कोई अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है।


आरोपी ने स्वीकार किया आरोप
रिपोर्ट पर थाना विन्ध्यनगर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 331(4) 305, बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तत्काल एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए सामान की तलाश के लिए निर्देशित किया एवं जहां मुखबिर के सूचना पर मटवई से आरोपी राजू मुण्डा पिता चैता मुण्डा उम्र 19 वर्ष निवासी सिम्प्लेक्स कालोनी को हिरासत में लिया गया। जहां आरोपी चोरी करना स्वीकार किया। 


फोन-पे 30 हजार की चोरी
बताया कि 30 हजार रुपए फोन-पे पर से निकाला है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, सउनि रमेश प्रजापति, प्रआर पंकज सिंह, संदीप सिंह, आर सुरेश द्विवेदी, भोले लोधी, अशोक कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।