Singrauli News: सिंगरौली के वैढ़न-विंध्यनगर के मॉडल सड़क के उड़े परखच्चे
जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने-कॉलेज एवं बिलौंजी तिराहा की सड़क में गड्ढे ही गड्ढे

सिंगरौली। परसौना से लेकर माजन मोड़, बैढ़न व विंध्यनगर मॉडल सड़क तहस-नहस हो चुकी है। लाखों रुपए की लागत से पिछले वर्ष मरम्मत कार्य नपानि के द्वारा कराया गया था, लेकिन उक्त सड़क एक साल भी नही टिकी है और मौजूदा समय में जगह-जगह सड़क की हालत खस्ता हो गई है पिछले वर्ष 2024 में बारिश सीजन के दौरान माजन मोड़ से लेकर नवजीवन बिहार तक सड़क के परखच्चे उड़ गए थे।
सड़क गड्ढों में तब्दील होने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। जहां नगर निगम के द्वारा बारिश का सीजन समाप्त होने के बाद लाखों रुपए की लागत से सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया। किंतु इस साल की बारिश में भी उक्त सड़क तहस-नहस हो चुकी है।
परसौना से लेकर कचनी, माजन मोड़, बिलौंजी कॉलेज चौक एवं न्यायालय के ठीक सामने सड़क में दो-चार नही सैकड़ों गड्ढों में तब्दील हो गई है। जहां रात के समय एक ओर पैदल चलना भी जोखिम भरा साबित हो सकता है। वहीं स्कूटी एवं मोटरसाइकिल सवार चालक फिसलते भी नजर आते हैं। जिस दिन बारिश हो जाती है, उस समय गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरो को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है।
वहीं कार चालक भी परेशान हो जाते हैं। आरोप है कि पिछले वर्ष सड़क मरम्मत के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी की गई। जिसके चलते एक वर्ष के अंदर ही तहस-नहस हो गई। यहां के व्यापारी व स्थानीय जन उक्त सड़क का शीघ्र मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग करने लगे हैं। नगर निगम आयुक्त के द्वारा भी बारिश के थमने का इंतजार किया जा रहा है। देखना है कि बारिश के बाद उक्त सड़क कब बनती है।