Singrauli News: सिंगरौली पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण मतदान हेतु की गई अपील

वार्ड क्रमांक-34 के पार्षद उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए किया गया आयोजन

 | 
Rewa

सिंगरौली। आगामी नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक-34 के पार्षद उप-चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस.परस्ते के मार्गदर्शन में सिंगरौली पुलिस द्वारा गत दिवस थाना विंध्यनगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।


उक्त उप-चुनाव के अंतर्गत मतदान 1 जनवरी 2026 को संपन्न होगा, जबकि मतगणना 3 जनवरी 2026 को की जाएगी। वार्ड क्रमांक-34 में कुल 07 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनके मतदान केंद्र क्रमांक 172 से 178 तक निर्धारित हैं।


इस प्रकार है मतदान केंद्रों का विवरण 
डी.पी.एस. स्कूल, एनटीपीसी विंध्यनगर में मतदान केंद्र क्रमांक 172, 173, 174, 177 एवं 178, तथा सरस्वती विद्यालय, एनटीपीसी विंध्यनगर में मतदान केंद्र क्रमांक 175 एवं 176 स्थापित किए गए हैं।


ये रहे शामिल
फ्लैग मार्च में तहसीलदार नगर  सविता यादव, थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना दिवेदी, चौकी प्रभारी जयंत उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।


प्रशासन की अपील
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनता से संवाद कर निर्भीक, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करने, पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। 


वहीं नागरिकों को यह भी अवगत कराया गया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। किसी भी प्रकार के उल्लंघन या अवैधानिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को देने की अपील की गई।


सिंगरौली पुलिस द्वारा किया गया यह फ्लैग मार्च आगामी पार्षद उप-चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।