Singrauli News: सिंगरौली नगर निगम महिला सांस्कृतिक क्लब ने मनाया 'मदर्स-डे', हुए रंगारंग कार्यक्रम
'मां तो माँ है, फिर चाहे वो किसी राज्य की पोशाक में क्यों न हो' थीम हुआ आयोजन

मां के त्याग, प्रेम और धैर्य को शब्दों में पिरोया नहीं जा सकता: डॉ सुमन शर्मा
सिंगरौली। नगर निगम महिला सांस्कृतिक क्लब में मदर्स डे के अवसर पर एक खास आयोजन किया गया, जिसका विषय था 'माँ तो माँ है, फिर चाहे वो किसी भी राज्य की पोशाक में क्यों न हो। इस आयोजन में क्लब की सभी सदस्याओं ने देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में माँ की भूमिका को मंच पर प्रस्तुत किया। कोई गुजराती माँ के रूप में नज़र आई, तो कोई बंगाली, पंजाबी, मराठी, तमिल और राजस्थानी परिधान में सजी माँ की ममता को दर्शा रही थी।
कार्यक्रम की शुरुआत एक भावुक कविता पाठ से हुई, जिसमें माँ के त्याग, प्रेम और धैर्य को शब्दों में पिरोया गया। इसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियाँ, नाट्य रूपांतरण और अनुभव साझा करने का सिलसिला चला, जिसमें हर माँ की कहानी ने सबकी आँखें नम कर दीं।
इस विशेष अवसर पर क्लब अध्यक्षडॉ सुमन शर्मा ने कहा, माँ की ममता की कोई सीमा नहीं होती। उसकी भावना हर राज्य, हर संस्कृति में एक जैसी होती है मॉ निस्वार्थ प्रेम का जीता जागता प्रमाण है। यह कार्यक्रम इसी एकता और विविधता का प्रतीक है।
कार्यक्रम के अंत में सभी माताओं को सम्मानित किया गया और 'मदर ऑफ द क्लबÓ का खिताब सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रदान किया गया। यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि एक गहरा सामाजिक संदेश भी छोड़ गया। माँ हर रूप में सुंदर है।
इस आयोजन में क्लब की अधिकारी मीना बैस, मीनाक्षी तिवारी, सुमन पांडेय, जागृति सिंह,रेणु सिंह, इला साहू, अमला सिंह,अंजू गोस्वामी,श्रेया तिवारी, सुमन शर्मा,गरिमा तिवारी,नेहा खत्री,दृष्टि मिश्रा,अर्चना,दुर्गा,शशि द्विवेदी आदि मौजूद रही ।क्लब की होस्ट नेहा खत्री और गरिमा तिवारी ने सभी नगर वासियो को मदर्स डे की शुभ कामना दी।