Singrauli News: सिंगरौली नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान ने वार्ड 28-29 में किया दौरा
रोड, नाली व्यवस्था दुरुस्त करने और गौशाला में शेड निर्माण के दिए निर्देश

सिंगरौली। नगर निगम सिंगरौली आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने वार्ड 28 एवं 29 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को रोड एवं नाली व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा डिवाइडर में फिलिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
देवरा गौशाला का किया दौरा
निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने वार्ड 29 स्थित देवरा गौशाला का भी दौरा किया। यहाँ उन्होंने गौशाला में शेड निर्माण कराने एवं संचालन व्यवस्था सुधारने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। आयुक्त ने कहा कि सभी विकास एवं सफाई कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएँ, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बरसात को ध्यान में रखते हुए नालियों की विशेष साफ-सफाई पर भी जोर दिया गया।
लोगों ने रखी समस्या तो मिला समाधान
दौरे के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिन पर निगमायुक्त ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना ही नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निगम आयुक्त का यह निरीक्षण वार्डवासियों के लिए बड़ी उम्मीद और शहर के विकास को गति देने वाला कदम माना जा रहा है।
ये रहे शामिल
इस मौके पर नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस, कार्यपालन यंत्री प्रदीप चडार, सहायक आयुक्त श्रीमती रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, आलोक टीरु, एस एन द्विवेदी, उपयंत्री विपिन तिवारी, इंद्रवेश यादव एवं वार्ड प्रभारी शामिल रहे।