Singrauli News: सिंगरौली निगमायुक्त पहुंची बस स्टैड, किया निरीक्षण; दिए निर्देश

आस-पास सब्जी, फल के दुकानदारों को निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने की दी समझाइश

 | 
Singrauli
सड़क में अतिक्रमण कर व्यावसाय करने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही: सविता प्रधान

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त सविता प्रधान के द्वारा आज बस स्टैड के आस पास के क्षेत्रो का औचक निरीक्षण कर सड़को के आस पास सब्जी, फल, चाट फुल्की का ठेला लगाने वाले के लिए स्थल निर्धारित कर निर्धारित स्थलों में दुकान लगाने की समझाईस दी गई। 

 


निगमायुक्त श्रीमती प्रधान ने उपस्थित व्यापरियों से कहा कि नगर निगम द्वारा आप लोगों के लिए स्थल निर्धारित किया गया है वहीं से ही अपना व्यापार करें। उन्होंने बताया कि सब्जी का विक्रय करने वालों के लिए सब्जी मण्डी में व्यवस्था की गई। 

 


वहीं अन्य समानों का व्यापर करने वालों के लिए भी स्थल निर्धारित किया गया है। जिसमें चाट-फुल्की का ठेला लगाने वाले चौपाटी, मासालों की बिक्री करने वालों सहित मनीहारी की दुकान लगाने वाले के लिए भी निगम द्वारा स्थान मुहैया कराया गया। ताकि शहर की सड़कों में लगने वाले जाम से आम लोगों को निजात मिल सके।


निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने के निर्देश
इस संबंध में आयुक्त श्रीमती प्रधान ने कहा कि व्यापरियों को उनके द्वारा किए जाने वाले व्यावसाय के अनुसार स्थल निर्धारित किया गया है। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित स्थलों पर ही अपनी दुकाने लगाएं, निगम द्वारा उनका पूरा सहयोग किया जायेगा। निगमायुक्त ने कहा कि इस पहल से बस स्टैंड के आसपास सब्जी और फल की दुकानों के लिए एक व्यवस्थित स्थल निर्धारित किया गया है। 


सड़क पर दुकान लगाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाही
इस व्यवस्था का उद्देश्य विक्रेताओं को उचित स्थान प्रदान करना और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना है। साथ ही कहा कि ऐसे व्यापारी जिनके द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने की जानकारी मिलेगी उनके विरुद्ध अब कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय, डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस सहित निगम का संबंधित अमला शामिल रहा।