Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर बोले- जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लक्ष्य के अनुसार दिलाएं लाभ
सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणों का तत्परता के साथ करें निराकरण: चन्द्रशेखर शुक्ला

सिंगरौली। सीएम हेल्प लाइन में लंबित प्रकरणो का तत्परता के साथ निराकरण किया जाना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनओं के लाभ से पात्र हितग्राहियों के लक्ष्य के अनुसार लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने 100 दिवस की लंबित शिकायतों के साथ-साथ समाधान बिंदु में चिन्हित शिकायतो सहित जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन मे 100 दिवस से अधिक अवधि की लंबित शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निराकरण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जिले की रैकिंग में सुधार कर अव्वल नम्बर पर लाए साथ ही यह सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टि के आधार पर ही किया जाए।
स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराएं
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि बर्षात के समय होने वाली बिमारियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि किसानों को खाद की कमी न रहे। किसानों की आवश्यकता अनुसार यूरिया डीएपी उपलब्ध कराएं।
खाद वितरण केन्द्रों का करें भ्रणम
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अपने दल के साथ खाद वितरण केन्द्रों का भ्रणम कर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें इसकी मॉनीटरिंग भी करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभिलेख दुरुस्ती के साथ-साथ राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों निराकरण का समय पर करें।
कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं
कलेक्टर ने महिला विकास अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर लक्ष्य के अनुसार एनआरसी में भर्ती कराएं। तथा टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टो के प्रकरणो की समीक्षा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान अंतर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के कार्य सम्पादित कराएं।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।