Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रदेश स्तर से जारी जुलाई माह की रैकिंग में जिले का टॉप 5 में बनी जगह 

 | 
Singrauli

सिंगरौली। सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिंगरौली जिले के 9 अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर जुलाई माह की शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। 


कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के शिकायतों के निराकरण में प्रदेश स्तर से जारी जुलाई माह की रैकिंग टॉप 5 में जगह बनाने पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएम त्रिपाठी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र द्विवेदी, वन विभाग के एसडीओ एन.के त्रिपाठी, कृषि विभाग के अधिकारी मनोज सिंह, खनिज अधिकारी आकांक्ष पटेल, नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही जिलाधिकारियों से अपेक्षा किया कि आगामी जारी होने वाली रैकिंग में अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण कर ए ग्रेड में आने का प्रयास करें।