Singrauli News: सिंगरौली के बन्धौरा में कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

सिंगरौली। बीते 8 जुलाई को अमित कुमार शाह निवासी ग्राम मालवा थाना माड़ा के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में शामिल 2 आरोपियों को कर्सुआराजा से गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं इस घटना में फरार 3 अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
ये है घटना
गौरतलब है कि 8 जुलाई की रात करीब 9 बजे अपने कियोस्क शाखा बंद कर घर जा रहे अमित कुमार शाह पिता जमेसर शाह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मलगा पुलिस चौकी बंधौरा थाना माड़ा को लाठी डंडों से लैस 3 नकाबकोश लोगों ने मलगा रोड पर मारपीट कर उनके पास रखे 26 हज़ार 800 रुपए, हिसाब की कापी रजिस्टर, बायोमैट्रिक डिवाइस, दो चाभी, एक विवो कंपनी का मोबाइल तथा जेब से एक अन्य मोबाइल लूट लिया था।
जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने मोटर सायकल से आकर तीनों व्यक्तियो को अपनी मोटर साइकिल मेंबैठाकर लाइट बंद कर भाग निकले। माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने इस घटना में फरियादी की तहरीर पर अपराध क्र. 373 2025 धारा 309 (6) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
बाकी की तलाश जारी
जिसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में अपराध की गंभीरता को देखते हुए माड़ा व बन्धौरा पुलिस के साथ एसआईटी टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
मामले के पड़ताल में लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नितीष कुमार शाह पिता श्रवण कुमार शाह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मलगा एवं संजय कुमार साकेत उर्फ रावण पिता रागजरा साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कर्सुआराजा पुलिस चौकी बंधौरा को कर्सुआराजा से गिरफ्तार कर लिया।
जब्त किए गए चोरी के सामान
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक लाख रुपए नगद समेत 60 हज़ार कीमती एक एच.एफ. डिलक्स मोटरसाइकिल एवं 80 हज़ार कीमती पांच नग मोबाइल समेत 2 लाख 40 हज़ार का मशरुका जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में उनके तीन अन्य साथी फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।