Singrauli News: सिंगरौली में एनटीपीसी विंध्याचल को ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए दो श्रेणियों में सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

एक पुरस्कार ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए मिला तो दूसरा पुरस्कार इनोवेटिव प्रोजेक्ट के लिए  

 | 
Singrauli News

सिंगरौली। राष्ट्र के विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी.विंध्याचल को दिनांक 12 सितम्बर 2024 को हैदराबाद में ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए दो श्रेणियों में सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। पहला पुरस्कार ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए एवं दूसरा पुरस्कार इनोवेटिव प्रोजेक्ट के लिए प्राप्त हुआ। 


यह पुरस्कार हैदराबाद में आयोजित सी आई आई ऊर्जा दक्षता सम्मेलन में निर्णायक मंडलों द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा प्रस्तुत ऊर्जा प्रबंधन एवं इनोवेटिव प्रोजेक्ट के प्रस्तुतीकरण के आधार पर प्रदान की गयी। ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए यह पुरस्कार एनटीपीसी विंध्याचल को लगातार दो वर्षों से प्राप्त हो रहा, जो कि सराहनीय है।


यह अवार्ड सी आई आई ऊर्जा दक्षता सम्मेलन समिति द्वारा एनटीपीसी-विंध्याचल के अपर महाप्रबंधक; प्रचालन  किरण कुमार बंटू एवं उप महाप्रबंधक; ईईएमजी अरविंद कुमार मिश्रा को प्रदान किया गया। 


अपर महाप्रबंधक; प्रचालन किरण कुमार बंटू एवं उप महाप्रबंधक; ईईएमजी अरविंद कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप प्राप्त अवार्ड को कार्यकारी निदेशक; विंध्याचल ई सत्य फणि कुमार को सौंपी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक; प्रचालन एवं अनुरक्षण  समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक;चिकित्सा डॉ.बी सी चतुर्वेदी, अन्य सभी महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।


परियोजना प्रमुख; विंध्याचल ई सत्य फणि कुमार ने परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर मिले इन पुरस्कारों हेतु ईईएमजी एवं प्रचालन विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम विंध्याचल की लगन और एकजुटता से परियोजना नित नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही है और यह पुरस्कार हमारी स्वर्णिम विद्युत यात्रा मे एक और रत्न जड़ने का काम करेगी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि टीम विंध्याचल भविष्य मे भी इस प्रथा को जारी रखेगी और एनटीपीसी विंध्याचल को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।