Singrauli News: सिंगरौली में बैरासीटी कंपनी के 150 से अधिक वाहन चालकों ने दिया धरना

8 घंटे के बदले 12 घंटे कार्य कराने सहित अन्य कई गंभीर आरोप

 | 
Singrauli

सिंगरौली। बंधौरा के गड़ाखांड़ में स्थापित विद्युत पावर कंपनी के अधीन कार्य कर रही बैरासीटी कंपनी के करीब डेढ़ सौ से अधिक वाहन चालक विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये हैं। जहां माड़ा तहसीलदार दिवाकर सिंह, टीआई शिवपूजन मिश्रा एवं बंधौरा चौकी प्रभारी बीएल बंशल ने एक साथ बैठ कर धरनाइयों को समझाइस देते रहें।


धरना दे रहे श्रमिकों का कहना है कि 2024 दिसम्बर महीने में बैरासीटी कंपनी ने 157 वाहनों को हैंडओव्हर लिया। लेकिन आज तक कोई दर नही बढ़ा। जबकि हर ओबी कंपनियों में प्रत्येक वर्ष पारश्रिम भुगतान बढ़ता है और यहां 8 घंटे के बदले 12 घंटे कार्य लिया जा रहा है और ओव्हर टाईम का पैसा नही मिलता। पीएफ, बोनस, मेडिकल की सुविधा और चालको को चार दिन का रेस्ट मिले। इसके अलावा अन्य कई मांगे शामिल हैं।