Singrauli News: सिंगरौली में प्रभारी मंत्री ने वृहद रक्तदान शिविर का किया अवलोकन
एक बगिया मां के नाम अभियान में दी सहभागिता, किया पौधरोपण

सिंगरौली। जिले के प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के द्वारा आज जिल चिकित्सालय में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर का पंचायत एवं राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह, सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह के साथ संयुक्त रूप से अवलोकन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के आम जन रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराए इसके लिए उन्हे जागरुक करें।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, एसडीएम सृजन बर्मा, नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पराज सिंह, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, पूर्व उपाध्यक्ष नरेश शाह, पार्षद संतोष शाह, वरिष्ट समाजसेवी सौरभ गुप्ता, राजेश तिवारी, मधु झा, सरोज शाह, आशा यादव, विक्रम सिंह चंदेल, अलख राम बैस, हरिदास गुप्ता, सीताराम बर्मा, विजया सिंह, पूनम गुप्ता, लाल बाबू बैस, सिविल सर्जन कल्पना रवि, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. उमेश सिंह, डीपीएम सुधाशु मिश्रा, मलेरिया अधिकारी नागेन्द्र सिंह, डॉ. जे.सी यसवाल, राजकुमार पटेल, रमाकांत द्विवेदी सहित जिला चिकित्सालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
एक बगिया मां के नाम अभियान में दी सहभागिता
प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके ने प्राथमिक पाठशाला सिद्धखुर्द में पहुचक एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर अभियान में सहभागीता दी। इस अवसर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह ने भी पौधरोपण कर अभियान में अपनी सहभागीता दी गई।
इस असवर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम सृजन बर्मा, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, जनपद पचायत बैढ़न के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत बैरवा, सरंपच गुलाब प्रसाद बैस, एकतीस चंद बैस, कमलेश बैस, भगवान दास शाह, कमला प्रसाद विश्वकर्मा, राजीत राम बैस, लक्ष्यमण सिंह, नीरज चौबे, राजेश तिवारी सहित स्व सहायता समूह की महिलाए ग्रामीण जन उपस्थित रहे।